दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से क्षेत्र में बनेगा उच्च स्तरीय पुल-पुलिया
अंजोरा ,भरदा ,भानपुरी चिरपोटी, अंडा, निकुम के मार्गों पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल-पुलिया बजट में स्वीकृत

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों में उच्च स्तरीय पूल पुलिया व सड़क बनाने साय सरकार ने अपनी बजट में राशि का प्रावधान कर जनहित में बड़ी सौगात दिए है। विष्णुदेव साय सरकार के दूसरे बजट में दुर्ग जिला अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम अंजोरा, भरदा, भानपुरी, चिरपोटी, अंडा, निकुम में पुल पुलिया बनाने व जंजगीरी, कुथरेल, निकुम, विनायकपुर बोरसी हनोदा , डूमरडीह , मोरीद सोमनी, पहुंच मार्ग सड़क बनाने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की मांग को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सहज स्वीकारते हुए दुर्ग ग्रामीण में जनहित के विकास कार्यों बजट में शामिल किये है।