सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में रंग रोगन को लेकर बीएसपी का नोटीस जारी, जय प्रकाश ने खोला मोर्चा
केन्द्रीय इस्पात मंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भिलाई। बीएसपी ने सेक्टर-9 हनुमान मंदिर अवैध कब्जों को लेकर नोटिस जारी किया गया है। मंदिर की दीवाल पर किए गए रंग रोगन को लेकर भी नोटिस जारी की गई है। इस पर भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रदेश महामंत्री जय प्रकाश यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केन्द्रीय इस्पात मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
जय प्रकाश यादव ने कहा कि प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 9 को बीएसपी का नोटिस जारी किया गया जिसमें उल्लेख किया गया कि जिस दीवाल में रंग रोगन किया जा रहा है वह बीएसपी की भूमि में आधिपत्य है। श्री यादव ने कहा कि प्राचीन मंदिर सेक्टर 9 हनुमान मंदिर के सामने हॉस्पिटल के पीछे काफी गंदगी थी। इस कारण आने वाले भक्तों व मरीजों को तकलीफ हो रही थी। रंग रोगन से मंदिर और हॉस्पिटल की सुंदरता दिख रही है।