घर में मिली आरक्षक की लाश

घर में मिली आरक्षक की लाश

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस आरक्षक महेश मड़कामी का शव उनके घर में मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शव के पास से जहर का डिब्बा बरामद किया गया है. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरक्षक की मौत की सूचना मिली. इसके बाद डीएसपी गोविंद दीवान और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आरक्षक महेश मड़कामी पुलिस लाइन काली में पदस्थ थे. गढ़मिरी स्थित उनके घर में बिस्तर पर उनका शव मिला. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, जिसका कारण व्यक्तिगत बताया जा रहा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर विधिवत जांच शुरू कर दी है.