ब्राउन शुगर, हेरोईन, गांजा का नष्टीकरण: मादक पदार्थों पर चला पुलिस का बुलडोजर, देखें VIDEO

भिलाई। नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई में किया गया। इसमें गांजा, हेरोईन, ब्राउन शुगर, नशीली टेबलेट और कफ सिरप शामिल है।

नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय, छ.ग., रायपुर के आदेशानुसार जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु जिला स्तर पर गठित की गयी ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग द्वारा दिनांक 30.01.2025 को जिला दुर्ग के विभिन्न थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में कराया गया । इस दौरान उक्त समिति के सदस्य सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर जिला दुर्ग एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला दुर्ग सी.आर. साहू उपस्थित थे।

मादक पदार्थों एवं नशीली दवाईयों के नष्टीकरण योग्य कुल 81 प्रकरणों में 242.89 कि.ग्रा. गांजा, 19.31 ग्राम हेरोईन, 130.63 ग्राम ब्राउन शुगर, 450613 नग, टेबलेट एवं 46158 नग केप्सूल का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में कराया गया, जबकि 3299 नग सिरप एवं 208 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण थाना नेवई क्षेत्रान्तर्गत कराया गया।