नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भिलाई बंगाली समाज ने निकाली प्रभात फेरी

भिलाई। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वीं जयंती के अवसर पर भिलाई बंगाजी समाज द्वारा प्रभात फेरी नकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए।

राजदीप सेन ने बताया कि 23 जनवरी को भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर बीएसपी आदर्श स्कूल सेक्टर-7 से प्रभात फेरी निकाली गई। शहर भ्रमण पश्चात प्रभात फेरी का समापन नेहरू कल्चरल हाउस सेक्टर-1 में हुई। जहां मिलन संघ सेक्टर-1 के पदाधिकारयों द्वारा सभी का स्वागत किया गया।  प्रभात फेरी के दौरान भारत माता की जय, नेताजी अमर रहे के नारे लगाए गए। इस दौरान रिसाली नगर निगम के पार्षद अनुप डे सहित मौजूद लोगों ने राज्य शासन से 23 जनवरी को छुट्‌टी घोषित करने की मांग की।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/@NEWSAZADHINDTIMES