धमधा पुलिस ने इस युवक को अवैध शराब समेत किया गिरफ्तार

धमधा। धमधा पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
नकारी के अनुसार पुलिस को दिनांक 19/01/2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि जितेन्द्र साहू निवासी कंडरा पारा बस स्टैण्ड धमधा का अपने घर परछी सीढी के नीचे अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर थाना धमथा से पुलिस टीम रवाना किया गया जहां पर आरोपी जितेन्द्र साहू पिता रामहरी साहू उम्र 33 साल निवासी कंडरा पारा बस स्टैण्ड धमधा को अवैध रूप से शराब रखाकर बिक्री करते हुये पकड़ा गया।
आरोपी जितेन्द्र साहू से दो प्लास्टिक की थैला में रखे 71 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 7810 रू बिक्री रकम 2000 रूपये कुल जुमला 9810 रुपए को जब्त किया गया। अरोपी जितेन्द्र साहू को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशयल रिमांड चाहने माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया हैं। जहां से जेल वारंट मिलने पर आरोपी जितेन्द्र साहू निवासी कंडरा पारा धमधा को केन्द्रीय जेल दुर्ग में दाखिल कराया गया।
इस कार्रवाई में एसीसीयू टीम सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. प्रदीप सिंह, आर. कोमल सिंह, आर सनत भारती, थाना धमधा से निरीक्षक युवराज साहू थाना प्रभारी उप निरी श्रीराम पेन्ड्रो, प्र. आर. छोटे लाल यादव, आर प्रशांत कुमार साहू, आर. विमल साहू, आर अरूण चौहान, आर. अमित वर्मा शामिल थे।