दुर्ग जिले में हेरोइन के साथ पकड़े गए दो अंतर्राज्यीय तश्कर, 90.50 हजार रुपए का मशरूका जब्त

दुर्ग जिले में हेरोइन के साथ पकड़े गए दो अंतर्राज्यीय तश्कर, 90.50 हजार रुपए का मशरूका जब्त

भिलाई। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना जामुल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) के दो अंतर्राज्यीय नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।  थाना जामुल क्षेत्र के अटल आवास कुरूद से तकरीबन 9.3 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा), इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, मोबाईल फोन जुमला कीमती तकरीबन 90,500 रूपये की मशरूका बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार टीम को दिनांक 10 जनवरी की शाम लगभग 40 बजे विशेष सूत्रों से पता चला की दो व्यक्ति खण्डहर स्कूल अटल आवास के समाने कुरूद के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है। टीम द्वारा विशेष सूत्रों द्वारा बताये गये स्थान की घेराबंदी करते हुए रेड कार्रवाई की गई। टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज निवासी सुरेन्द्र सिंह व उसके साथी कैलाश नगर निवासी विजेन्द्र पासपान को पकड़ा गया।

मौके पर विधिवत् इनकी तलाशी लेने पर उक्त आरोपियों के अलग-अलग कब्जे से जुमला 9.3 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा) व इलेक्ट्रानिक तौल मशीन मिला। मौके पर कार्रवाई करते हुए उक्त नशीली पदार्थ, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन व मोबाईल फोन जुमला कीमती तकरीबन 90,500 रूपये की मशरूका बरामद कर जप्त किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना जामुल से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 21 (बी), 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में एसीसीयू से प्र.आर. सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक भावेश पटेल, रिन्कू सोनी, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, अजय गहलोत, महिला आरक्षक आरती सिंह, थाना जामुल से सउनि अजय सिंह, प्र.आर.अनिल सिंह, आरक्षक जी. सैमुअल, महात्मा साहू शामिल थे।

आरोपियों का नाम -
(1) सुरेन्द्र सिंह पिता परमजीत सिंह उम्र 27 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज भिलाई के पीछे जिला-दुर्ग।
(2) विजेन्द्र पासवान पिता स्व. रामचंद्र पासवान उम्र 29 साल निवासी जलाराम रेस्टोरेंट के पीछे नेहा ट्रेडर्स के पास कैलाश नगर भिलाई जिला-दुर्ग।