कुसुम फैक्ट्री हादसे में अब तक 11 लोगाें की मौत, आज एक इंजीनियर और दो मजदूरों की मिली लाश, देखें VIDEO
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में साइलो के गिरने से राखड़ में दबे एक इंजीनियर के अलावा दो मजदूरों के शवों को सुबह तक निकाला गया. अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार 40 घंटे से जारी है। इस को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने अंजाम दिया. साइलो के नीचे दबे मिले शवों की पहचान इंजीनियर बिलासपुर के सरकंडा निवासी जयंत साहू पिता काशीनाथ साहू के अलावा दो मजदूर – जांजगीर-चांपा जिला के तागा निवासी अवधेश कश्यप पिता निखादराम कश्यप और बलौदाबाजार जिले के अकोली निवासी प्रकाश यादव पिता परदेशी यादव के रूप में हुई है. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स, बिलासपुर भेजा गया है. इसके पहले एक मजदूर मनोज धृतलहरे को घायल अवस्था में घटना स्थल से निकाला गया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. इस तरह से इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक प्लांट की चिमनी गिरने से उसके नीचे दर्जनों मजूदर दब गए। बताया जा रहा है कि फंसे हुए मजदूरों की संख्या कम से कम 25 है. इस हादसे में कई मजदूरों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब एक लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था, निर्माणाधीन कंपनी का नाम कुसुम है जिसका प्लांट तैयार किया जा रहा था।