वारदानों की हेराफेरी कर 62 लाख की गड़बड़ी, धान उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों पर अपराध दर्ज
कांकेर। भानुप्रतापपुर धान उपार्जन केंद्र में 62 लाख से ज्यादा की गड़बड़ी सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.धान उपार्जन केन्द्र रानवाही का ये पूरा मामला है.जिसमें चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक "आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भानुप्रतापपुर के धान उपार्जन केन्द्र रानवाही में सारी गड़बड़ी हुई है. दो हजार से ज्यादा क्विंटल धान की कमी पाई गई थी. करीब 5 हजार 9 सौ 45 नग बारदाना की हेराफेरी हुई थी. जिसमें, रानवाही के प्रभारी प्रबंधक शक्ति सिंह, खरीदी प्रभारी रोहित कुमार कावड़े, कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक यादव और बारदाना प्रभारी शत्रुघन कोमरा के शामिल होने की बात आई थी. सभी पर अनियमितता का आरोप लगा है. जो ऑडिट के समय पकड़ में आ गई. आरोपियों ने शासन को 62 लाख रुपए से अधिक की क्षति पहुंचाई है.