गीत वितान कला केन्द्र ने दी नयनाभिराम प्रस्तुति
भिलाई। श्री अरविन्द योग साधना केन्द्र द्वारा रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में किया गया। इस कार्यक्रम में गीत वितान कला केन्द्र भिलाई द्वारा रविन्द्र संगीत की नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई।