कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, एकत्रित किए गए 60 यूनिट ब्लड

कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, एकत्रित किए गए 60 यूनिट ब्लड

YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें       

https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये 

https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20

भिलाई। अथर्व महाविद्यालय, धनोरा, दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा ग्रामीणों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने हर साल शिविर का आयोजन किया जाता है। मुख्य अतिथि लखन लाल साहू अध्यक्ष श्रम सहकारिता समिति नई दिल्ली एवं अशोक साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, दुर्ग उपस्थित थे।

महाविद्यालय की संचालिका डॉ. भारती साहू एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया। जिला ब्लड बैंक, दुर्ग की पूरी टीम ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 60 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।