क्या आप सुरक्षित हैं? नहीं लग पाया चाकूबाजों पर लगाम, 15 साल के बच्चे ने 22 साल के युवक को चाकू से कई वार कर उतारा मौत के घाट

दुर्ग जिले का मामला

क्या आप सुरक्षित हैं? नहीं लग पाया चाकूबाजों पर लगाम, 15 साल के बच्चे ने 22 साल के युवक को चाकू से कई वार कर उतारा मौत के घाट

भिलाई। चाकूबाजी दुर्ग जिले में आम बात हो गई है। दो-तीन दिन के अंतराल में चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। बातों बातों में क्या बच्चे क्या जवान, मामूली बातों पर भी चाकू पेल देते है। चाहे किसी की जान ही क्यों न चली जाए। ऐसे में आम जनता के मन में एक ही सवाल है, क्या हम सुरक्षित है। वहीं दूसरी ओर दुर्ग जिला पुलिस द्वारा चाकूबाजों की सूचना देने वालों को आर्थिक पुरस्कार भी दिया जा रहा है। फिर भी वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात्रि दुर्ग जिले में एक 15 साल के बच्चे ने 22 साल के युवक को चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि नाबालिग ने एक नहीं बल्कि पूरे नौ बार वार किए। चाकू लगने से युवक लहूलुहान होकर वहीं ढेर हो गया। सूचना पर पहुंची जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने हत्या के नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 15 साल के नाबालिग ने सागर ठाकुर पिता रमेश ठाकुर (22 साल) की चाकू से वार कर हत्या कर दी। मृतक और आरोपी जेवरा के सतनामी पारा निवासी हैं। बीती रात सवा 11 बजे के आसपास सागर ठाकुर और नाबालिग जेवरा बाजार चौक में मिले। इस दौरान नाबालिग नशे में धुत्त होकर सागर ठाकुर को गाली देने लगा। सागर ने मना किया तो भी नाबालिग गाली देता रहा। गुस्से में आकर सागर ने नाबालिग का गला पकड़ लिया और दीवार से टिकाकर दबाने लगा। इस बीच नाबालिग ने अपने जेब से चाकू निकाला और सागर ठाकुर के पेट पर प्रहार कर दिया। चाकू के पहले प्रहार से सागर ठाकुर ढीला पड़ गया तो नाबालिग ने चाकू लगातार 9 वार किया। जिससे सागर ठाकुर लहूलुहान होकर वहीं ढेर हो गया। आसपास लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही भगदड़ सी मच गई। सूचना पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया। बुधवार को पोस्ट मार्टम के बाद मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी नाबालिग के साथ घटना स्थल पर एक और नाबालिग के मौजूदगी का भी पता पुलिस को चला है। हत्या में उस दूसरे नाबालिग की भूमिका को लेकर फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है।