VIDEO सिलेंडर में जब लगे आग या आप डूबने लगे पानी में तो क्या करें? सीखे बचने और बचाने का तरीका, SDRF ने डेमो दिखाकर समझाया

भिलाई। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए जिला दुर्ग के द्वारा स्कूली बच्चों को CPR देने, बाढ़ से बचाव, सिलेंडर में आग लगे तो क्या करें आदि की जानकारी डेमो के साथ दी गई। 

जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यूथ फोरम एवं आपदा शिविर का आयोजन सेक्टर 04 BSP स्कूल भिलाई में किया गया।  स्काउट कैडेट्स को पांच दिवसीय शिविर के दौरान आग ,बाढ़ बचाव एवं CPR  का डेमो दिया गया। SDRF आशीष कुमार सिन्हा द्वारा अग्नि के प्रकार एवं बचाव  ड्राई केमिकल पावडर (DCP), CO2, foam type आदि के द्वारा आग को काबू करने, बाढ़ बचाव के लिए इंप्रूवमेंट फ्लोटिंग डिवाइस (देसी जुगाड़) प्लास्टिक बॉटल, बर्तन(बांगा), राफ्ट आदि  से सुरक्षित बाहर निकलने का तरीका और CPR के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही एस.डी.आर.एफ और फायर के जवानों द्वारा प्रैक्टिकल डेमो में दिया गया। SDRF प्रभारी  ईश्वर खरे और फायर प्रभारी  प्रवीण बारा मौजूद थे।