स्कार्पियो की टक्कर से घायल स्कूटी सवार की इलाज के दौरान मौत

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का मामला

स्कार्पियो की टक्कर से घायल स्कूटी सवार की इलाज के दौरान मौत

भिलाई। स्कॉपियो कार की ठोकर से घायल स्कूटी सवार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें स्कार्पियो की तेज रफ्तार और दुर्घटना के बाद चालक का फरार होना साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।अब पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसरा भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में 28 नवंबर को हुई एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार सुभाष शर्मा की मौत हो गई। उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं। 5 दिन तक अस्पताल में इलाज चलता रहा, लेकिन 2 दिसंबर को उनकी मौत हो गई। 

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 28 नवंबर को सुबह 5:09 बजे एक स्कार्पियो चालक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी 200 मीटर तक घिसटती हुई सड़क के किनारे स्थित मंदिर की दीवार से टकरा गई।  इस हादसे के बाद आरोपी स्कार्पियो चालक न केवल दुर्घटनास्थल से फरार हो गया, बल्कि उसने घायल सुभाष शर्मा के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। घटना के बाद, पास में मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया और 112 नंबर पर फोन किया। पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची।