अवैध प्लाटिंग कर उसे बेचने वाले इस बिल्डर के खिलाफ अपराध दर्ज
रायपुर। अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेचने वाले एक बिल्डर के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इस बिल्डर ने अवैध जमीन पर प्लाटिंग कर उसे एक व्यक्ति को बेच दिया। जमीन का रजिस्ट्री तो हो गया लेकिन नामांतरण नहीं हो पाया। बाद में पता चला की जमीन ही अवैध है। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत थाने में करने के बाद अपराध दर्ज कर लिया गया। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसर गोड़पारा निवासी प्रदीप गुप्ता पिता ठाकुर प्रसाद गुप्ता का ग्राम खम्तराई निवासी हूसैन अली पिता इनायत अली से संपर्क हुआ. उसने बताया कि ग्राममहमंद में कम कीमत पर जमीन बिक्री कर रहा हूं. वहीं जमीन का नामांतरण और व्यपवर्तन कर के देने का अश्वासन दिया. हुसैन अली के झांसे में आकर प्रदीप ने एक प्लाट खरीदने का सौदा किया. कुछ दिन बाद 1 लाख 68 हजार रूपए देकर जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली, लेकिन उस जमीन का नामांतरण नहीं हो रहा था.
प्रदीप ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि हुसैन अली ने अवैध प्लाटिंग की है. वहीं अवैध तरीके से टुकड़ों में जमीन को बेच रहा है. नियमों का पालन नहीं होने के कारण जमीन का नामांतरण नहीं होगा. प्रदीप ने मामले की शिकायत तोरवा थाने में की. पुलिस ने आरोपी हुसैन अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.