VIDEO पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मार्केट में ग्रेनेड फेंकने वाले लस्कर के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर। संडे मार्केट में ग्रेनेड हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लस्कर के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी श्रीनगर शहर के रहने वाले हैं। बता दें कि ग्रेनेड हमले में 12 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने तीन आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। 

3 नवंबर को श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले पर कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि इस हमले में 12 नागरिक घायल हुए हैं। हमने इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है - ओसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख। उन्होंने यहां शांति और सामान्य गतिविधियों को बाधित करने के इरादे से ग्रेनेड फेंका। उन्होंने पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर ऐसा किया। आतंकवादियों  की पहचान ओसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है।