हैरान करने वाला मामला, ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में हजारों रुपए गंवा बैठा शख्स

हैरान करने वाला मामला, ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में हजारों रुपए गंवा बैठा शख्स

बाराबंकी। हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक शख्‍स ने ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्‍कर में 40 हजार रुपये गंवा द‍िये। बुधवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत कराया। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार देवा थाना के ग्राम सफीपुर निवासी रामलखन ने चार नवंबर 2024 की सुबह करीब 10 बजे मोबाइल नंबर  पर बात की, जिस पर अरावली डेयरीफार्म के सोनू कुमार से ऑनलाइन एक भैंस 65 हजार रुपये में खरीदने का सौदा तय हुआ था। इसमें से 7 हजार रुपये रामलखन से ऑनलाइन एडवांस और भैंस घर पर पहुंचाने के बाद शेष बीच धनराशि 58 हजार रुपये देने की बात कही।
रामलखन ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन डील करने वाले आरोपित सोनू कुमार ने नाम, पता, आधार व पैन कार्ड, मोबाइल बार कोड भेजा। यही नहीं, डिलीवरी लेकर आने वाले वाहन चालक से मोबाइल नंबर पर बात भी कराई, जिससे रामलखन जालसाज पर विश्वास कर उसके चंगुल में फंस गया। इसके बाद दूसरे दिन पांच नवंबर को सोनू ने फोन किया और 16 हजार 500 रुपये दिए गए मोबाइल बार कोड पर भेजने को कहा। चूंकि, वह पूरी तरह से विश्वास कर चुका था, इसलिए उसने 16 हजार 500 रुपये सोनू को भेज दिया।  कुछ समय बाद सोनू ने फिर 16 हजार 500 रुपये मांगे तो रामलखन ने फिर भेज दिया।