उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है और अखिलेश यादव छटपटा रहे है

रायपुर। उत्तर प्रदेश समेत 14 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह सरकार का नहीं, चुनाव आयोग का फैसला है। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है। अखिलेश यादव बेचैन हैं। लेकिन यूपी की जनता भाजपा के साथ है। भाजपा उपचुनाव जरूर जीतेगी।

वहीं कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले और पीएम मोदी के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि यह हमला निश्चित रूप से अत्यधिक निंदनीय है। धार्मिक स्थलों और भारतीय अधिकारियों पर इस तरह हमला करना निंदनीय है। भारत सरकार निश्चित रूप से इसका संज्ञान लेगी और कार्रवाई करेगी।"