जिला अस्पताल ने HIV पॉजिटिव मरीज को थमाया गलत रिपोर्ट, सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी
दंतेवाड़ा। HIV पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट लैब टेस्ट के बाद नेगेटिव आ गई है। जबकि मरीज पिछले पांच साल से HIV से ग्रसित है। गलत रिपोर्ट दिए जाने की शिकायत मरीज ने दंतेवाड़ा कलेक्टर से की है। जिसके बाद CMHO ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले का रहने वाला एक युवक कुछ दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए आया था। जहां उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया था। जांच के बाद HIV रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं उसने स्टाफ को 5 साल से पॉजिटिव होने का प्रमाण पत्र दिखाया। जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि रिपोर्ट गलत आई है।
HIV की रिपोर्ट गलत आने के बाद युवक ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर से लिखित शिकायत की। युवक के अनुसार वह पिछले 5 सालों से HIV से ग्रसित है। इसके लिए आर्ट लीक से दवा भी ले रहा है। वहीं कलेक्टर के निर्देश के बाद CMHO अजय रामटेके ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरएल गंगेश को नोटिस थमाया है। उनसे जल्द ही इस मामले को लेकर जवाब मांगा गया है।