खाने में जहर से दो युवकों की मौत, परिवार के चार सदस्य गंभीर

खाने में जहर से दो युवकों की मौत, परिवार के चार सदस्य गंभीर

सक्ती। ग्राम तांदुलडीह (लोहराकोट) के एक घर में दो युवकों के शव मिले हैं। वहीं परिवार के चार सदस्य गंभीर अवस्था में मिले। युवकों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। खाने से मौत की पुष्टि हुई है।

सक्ती पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने कहा कि जिन दो युवकों के शव मिले थे उनके जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है। इस पूरे मामले में हत्या की आशंका है। उन्होंने बताया कि परिवार के जो 4 अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं उनमें से दो की स्थिति कुछ बेहतर है। उनसे पूछताछ चल रही है। 

बताया गया कि उज्जैन के एक गुरू के अनुयायी परिवार के छह सदस्य साधना और पूजा-पाठ में लीन थे। गुरुवार, 17 अक्टूबर की सुबह, घर में दो सगे भाई विक्की सिदार (19 साल) और विक्रम सिदार (24 साल) के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, परिवार के चार अन्य सदस्यों को इलाज के लिए सक्ती के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें सिदार भाइयों की मां भी है। पहले यह खबर आई कि दम घुटने या लंबे उपवास के चलते यह हादसा हुआ होगा। मगर शुक्रवार को पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद मामला एकदम बदल गया। दोनों के जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद परिवार के सदस्य जिनमें दो की स्थिति कुछ बेहतर है, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।