BIG BRAKING: कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज में हुए हादसे के जिम्मेदार रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी का इंजीनियर गिरफ्तार

कंपनी के डायरेक्टर, प्रोजेक्ट हेड व प्रोजेक्ट मैनेजर की तलाश जारी

BIG BRAKING: कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज में हुए हादसे के जिम्मेदार रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी का इंजीनियर गिरफ्तार

भिलाई। गत दिन कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज  पर ठेका कंपनी के लापरवाही के चलते हुए दुर्घटना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले फरार दूसरे आरोपियों की पतासाजी कुम्हारी पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी में 9 दिसंबर की रात्रि 23.00 बजे नेशनल हाईवे एनएच 53 में बने अर्धनिर्मित फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माणाधीन दुर्ग से रायपुर मार्ग वाले रोड में देवांगन दंपति आजुराम देवागन 47 साल, श्रीमती निर्मला देवांगन उम्र 45 साल एवं 12 वर्षीय बच्ची के साथ ग्राम जंजगिरी से विवाह कार्यक्रम से अपने निवास स्थान चंगोराभाठा रायपुर जाने के लिये निकले थे। दुर्ग से रायपुर हाईवे क्रमांक 53 निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज स्टेशन चौक कुम्हारी के छुटे हुये ओवर ब्रिज के स्थल से मोपेड मो0सा0 से देवांगन दंपति की गिर जाने से गंभीर चोट आने से पति-पत्नी दोनों की मृत्यु हो गई थी। उनकी 12 वर्षीय बच्ची की चोट लगने से ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निर्माणाधीन ठेका कंपनी द्वारा फ्लाईओवर के अर्धनिर्मित संबंधि कोई सूचना  और बैरीकेट्स नहीं लगाई गई थी। इसके कारण दम्पति की फ्लाईओवर से गिरने के कारण मौत हो गई थी।
प्रार्थी टोकेन्द्र देवांगन निवासी गंडई द्वारा रिपोर्ट किये जाने से निर्माणाधीन फलाई ओवर ब्रिज के निर्माणकर्ता रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कोलकाता कंपनी ठेकेदार के विरूद्ध थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 353 / 2022 धारा 337304 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) संजय ध्रुव एवं  नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के मार्गदर्शन मे थाना कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल एवं सउनि अजय सिंह पुलिस स्टाफ के सहयोग से प्रकरण की विवेचना क्रम में निर्माणाधीन फलाई ओवर ब्रिज के निर्माणकर्ता के जिम्मेदार व्यक्तियों में रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी के सीनियर इंजीनियर पीयूष पाढही पिता प्रणव पाढही उम्र 30 साल निवासी ग्राम उरला जिला मयुरगंज उडि़शा हाल निवास  बीएम शाह अस्पताल के सामने सुपेला को पता तलाश कर 13 दिसंबर को गिरफतार कर  न्यायालय भिलाई-3 के समक्ष पेश किया गया। वहीं प्रकरण में अन्य जवाबदेह आरोपियों में रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरूध जैन, एवं प्रोजेक्ट मैनेजर संतानु मलिक का पता तलाश थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।