मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों ने आदिवासी बच्ची के साथ किया गैंगरेप, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
बर्बरता की शिकार नाबालिग पीड़िता अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर तहसील में एक आदिवासी बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ने शासन-प्रशासन के साथ ही आमलोगों को भी झकझोर दिया है. मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ, बर्बरता की शिकार नाबालिग पीड़िता अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. पीड़िता आईसीयू में भर्ती है, जहां 5 डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. इन सबके बीच पीड़ित बच्ची के दादा ने कहा कि यदि दोनों दरिंदों को फांसी नहीं दी गई तो वह खुद ही उनका गला काट देंगे. वहीं, बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बिटिया को न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगी. गम और गुस्से के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गैंगरेप के आरोपियों के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. नाबालिग पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने का आदेश दिया है. पीड़िता का इलाज प्रशासन मेडिकल कॉलेज रीवा में करा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले रवि चौधरी और अतुल भदोलिया को गिरफ्तार किया जा चुका है.