अरनपुर आईईडी ब्लास्ट का मास्टर माइंड है 8 वीं पास जगदीश
जगदलपुर। दंतेवाड़ा के अरनपुर में बम ब्लास्ट करवाने वाले मास्टर माइंड की तस्वीर सामने आई है। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए आईईडी ब्लास्ट और नक्सली हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले का रहने वाला 8 वीं पास 33 वर्षीय कुख्यात नक्सली जगदीश ने आईईडी विस्फोट का प्लान तैयार किया था। बताया जाता है कि इसके पास एके 47 हथियार भी है। कुख्यात नक्सली की पत्नी हेमला दरभा डिवीजन की डॉक्टर टीम की कमांडर है। इसके अलावा जगदीश के ससुर विनोद हेमला कांगेर घाटी एरिया के कमेटी प्रभारी है। इस मामले को लेकर खुफिया अधिकारियों का कहना है कि, घटना के पीछे सीपीआई माओवादी की दरभा डिविजनल कमेटी का हाथ है। पुलिस ने घटना में शामिल नक्सली पर 5 लाख का इनाम रखा है। पुलिस को तकनीकी जानकारी से पता चलता है कि जगदीश विस्फोट स्थल के पास मौजूद था और उसने हमले की योजना बनाई थी।