ट्रेन में तीन लोगों को जिंदा जलाने का आरोपी गिरफ्तार
रत्नागिरी (एजेंसी)। केरल में ट्रेन में आग लगाकर तीन लोगों को जिंदा जलाने के आरोपी शारुख सैफी को केंद्रीय जांच एजेंसियों और महाराष्ट्र एटीएस की जॉइंट टीम ने मंगलवार देर रात रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। दिन में सैफी की लोकेशन रत्नागिरी में ट्रेस हुई थी। वहां वह रत्नागिरी सिविल अस्पताल में सिर की चोट का इलाज करने के लिए गया था, जो उसे केरल में ट्रेन से गिरने के बाद लगी थी।
केरल के कोझिकोड में 2 अप्रैल को आरोपी ने यात्रियों पर केमिकल फेंक दिया था, जिससे एक बोगी में आग लगने पर एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और 8 अन्य घायल हो गए थे। पुलिस को घटनास्थल के पास एक बैग मिला था, जिसमें मिले मोबाइल से शाहरुख नामक युवक के बारे में जानकारी हुई तो केरल एसटीएफ ने यूपी एटीएस से संपर्क किया था। जांच एजेंसिया टेरर एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है।
शाहरुख सैफी यात्रियों को जलाने के बाद ट्रेन से कूद गया था, इसी दौरान उसके चेहरे पर चोटें आई थीं। इसका इलाज कराने के लिए ही वह महाराष्ट्र चला गया था, जहां पर उसकी लोकेशन ट्रेस करके पुलिस पहुंच गई थी और उसे अरेस्ट कर लिया। शाहरुख सैफी की लगाई आग में एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की जलने से मौत हो गई थी। इसके अलावा 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। इस वीभत्स घटना को अंजाम देने के बाद शाहरुख सैफी ट्रेन से कूद गया था। पटरी के पास मौके से उसके कुछ दस्तावेज पुलिस को मिले थे, जिससे उसकी पहचान हुई और फिर उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया।