भिलाई में जन समस्या निवारण शिविर कल से, आपके वार्ड में इस दिन पहुंचेंगे अधिकारी

भिलाई में जन समस्या निवारण शिविर कल से, आपके वार्ड में इस दिन पहुंचेंगे अधिकारी

भिलाई नगर/ महापौर नीरज पाल एवं भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम के सभी जोन क्षेत्रों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा, कुछ जोन में जन समस्या निवारण शिविर आज से प्रारंभ हो गया है। जन समस्या निवारण शिविर फरवरी माह तक आयोजित होगा। जोन आयुक्त व निगम अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित शिविर स्थल पर प्राप्त हो रहे आवेदन के निराकरण को लेकर शिविर स्थल में उपस्थित हो रहे है। शिविर को लेकर शिविर का शेड्यूल भिलाई निगम ने जारी कर दिया है। प्रथम चरण में 7 फरवरी तक लगने वाले जन समस्या निवारण शिविर का शेड्यूल जारी किया जा रहा है। आगे के शेड्यूल भी शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे जन समस्या निवारण शिविर
दिनांक 31.01.2023
वार्ड क्रं. 01 जुनवानी खम्हरिया सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 15 अम्बेडकर भवन अम्बेडकर नगर, वार्ड क्रं. 30 प्रगति नगर स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी, वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर मदरसा रोड सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं. 58 सेक्टर 04 पश्चिम सड़क 27 शिव मंदिर के पास।
दिनांक 01.02.2023
वार्ड क्रं. 02 स्मृति नगर आनंद नगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 16 सामुदायिक भवन दुबे पशु आहार के पास, वार्ड क्रं. 31 मदर टेरेसा नगर स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी, वार्ड क्रं. 43 बापू नगर अम्बेडकर भवन, वार्ड क्रं. 59 सेक्टर 05 सड़क 12 व 13 के बीच।
दिनांक 02.02.2023
वार्ड क्रं. 03 माॅडल टाउन पंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 19 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड क्रं. 32 बैकुण्ठधाम सुन्दर नगर स्वास्थ्य विभाग कार्यालय, वार्ड क्रं. 44 लक्ष्मी नारायण नगर जलाराम मंदिर, वार्ड क्रं. 60 सेक्टर 05 सत् विजय आॅडिटोरियम।
दिनांक 03.02.2023
वार्ड क्रं. 04 नेहरू नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 33 संतोषी पारा बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य विभाग कार्यालय, वार्ड क्रं. 45 बालाजी नगर सामुदायिक भवन सांई मंदिर प्रांगण, वार्ड क्रं. 61 सेक्टर 06 नगर निगम कार्यालय।
दिनांक 04.02.2023
वार्ड क्रं. 46 दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन।
दिनांक 05.02.2023
वार्ड क्रं. 47 राधाकृष्ण मंदिर पं. दीनदयाल गार्डन आंगनबाड़ी भवन।
दिनांक 06.02.2023
वार्ड क्रं. 05 कोसा नगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड क्रं. 34 वीर शिवाजी नगर सांस्कृतिक भवन दुर्गा पारा, वार्ड क्रं. 48 जोन-03 खुर्सीपार पम्प हाउस मैदान, वार्ड क्रं. 62 सेक्टर 06 मध्य काली बाड़ी भवन सेक्टर 06।
दिनांक 07.02.2023
वार्ड क्रं. 06 प्रियदर्शिनी परिसर राधिका नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 35 शारदा पारा सांस्कृतिक भवन दुर्गा पारा, वार्ड क्रं. 49 सुभाष मार्केट खुर्सीपार सामुदायिक भवन श्रीराम चैंक, वार्ड क्रं. 63 सेक्टर 06 पश्चिम सड़क 70 पार्षद निवास के पास।