बेटी की शादी की सपने संजोए किसान ने फसल खराब हुई तो लगा ली फांसी

बेटी की शादी की सपने संजोए किसान ने फसल खराब हुई तो लगा ली फांसी

झांसी। पूंछ थाना इलाके में एक किसान ने बेटी की शादी की चिंता में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कहता था कि अबकी फसल अच्छी होगी..., बिटिया को राजकुमारी की तरह विदा करेगा, लेकिन बारिश में तिल और मूंगफली की फसल नष्ट हो गई तो बेटी की डोली सजाने का सपना लिए वह शुक्रवार को फांसी के फंदे पर झूल गया। जानकारी के मुताबिक, पूंछ निवासी दयाशंकर (41) खेतीबाड़ी कर परिवार का जीवन यापन करता था। उसके पास तीन बीघा की खेती थी, जिसमें उसने एक बीघा में तिल और दो बीघा में मूंगफली बोई थी। दयाशंकर के तीन बच्चे शिवानी (20), शिवा (15) व छोटू (12) हैं।

दयाशंकर इस वर्ष अपनी बेटी शिवानी के हाथ पीले करना चाहता था। उसने लड़का भी देखा था। जैसे ही उसके पास कुछ पैसा जमा होता था वह बिटिया की शादी का सामान ले आता था। बिटिया को दुलराते हुए कहता था कि देखना पूरा गांव देखेगा, अपनी शिवानी को राजकुमारी की तरह विदा करूंगा। इसकी शादी में कोई कमी नहीं होगी। पूरे गांव को न्योता दूंगा।