छत्तीसगढ़: घर की छत पर लगा रखा था पाकिस्तानी झंडा, क्षेत्र में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने झंडे को जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: घर की छत पर लगा रखा था पाकिस्तानी झंडा, क्षेत्र में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने झंडे को जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आने वाले सरिया के अटल चौक स्थित एक फल दुकानदार के घर की छत पर पाकिस्तान के झंडा लहराने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने झंडे को जब करते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सरिया इलाके में इस घटना को लेकर तनाव को बढ़ने से पहले ही पुलिस ने ये कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि जैसे ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी थाने में दी तत्काल पुलिस ने आरोपी के घर की छत पर झंडा उतार कर आरोपी को भी गिरिफ्तार कर लिया था।इससे पहले कुछ लोग सरिया थाने में एफ आई आर की मांग को लेकर अंचल वासी पहुंचे थे। थाने में देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ भी पहुँच गई थी। धीरे धीरे मामले ने पकड़ा तूल पकड़ लिया और पाकिस्तान के झंडे लहराने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरिया अंचल वासियों ने किया प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया था। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को अलग अलग धाराओं के तहत किया गिरफ़्तार कर जांच शुरू कर दी है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया ब्लाक के थाना निवासी अरूण कुमार श्राप ने थाना सरिया में लिखित आवेदन दिया कि सरिया निवासी एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के घर के छत में पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ था जिसे देखकर अपने देश के प्रति आदर व सम्मान का अपमान किया गया, उस व्यक्ति के द्वारा किए गए कृत्य से सौहार्द्र बिगाड़ने का कार्य किया है। आवेदक के आवेदन पर भादंसं की धारा 153-क के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।