अंकिता हत्याकांड: आरोपी शाहरुख और नईम की पैरवी करने से वकीलों का इनकार

अंकिता हत्याकांड: आरोपी शाहरुख और नईम की पैरवी करने से वकीलों का इनकार

झारखंड। पेट्रोल से जला कर मार दी गई दुमका की छात्रा अंकिता के आरोपियों का केस दुमका जिला का कोई वकील नहीं लड़ेगा। गुरुवार को दुमका जिला बार एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पूरी घटना की कड़ी निंदा की गई। साथ ही इस घटना में शामिल आरोपियों शाहरुख और नईम के पक्ष में केस नहीं लड़ने का निर्णय लिया गया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय की अध्यक्षता में हुई बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

एसोसिएशन के महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि प्रस्ताव पारित कर छात्रा हत्याकांड की निंदा की गई और निर्णय लिया गया कि मामले के आरोपियों का केस एसोसिएशन का कोई सदस्य नहीं लेगा। आरोपियों के पक्ष में कोई वकील केस में पैरवी नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को दिन के तीन बजे शोक सभा कर दुमका की बेटी को श्रद्धांजलि दी जायेगी। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमल किशोर झा, संयुक्त सचिव सोमनाथ डे, कोषाध्यक्ष विमलेंदु कुमार राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

एक सप्ताह में कोर्ट में चार्जशीट करने की तैयारी में एसआईटी

छात्रा हत्या मामले में पुलिस एक सप्ताह के अंदर अनुसंधान पूरा कर कोर्ट में चार्जशीट जमा करने की तैयारी में जुटी हुई है। कांड के त्वरित अनुसंधान के लिए गठित एसआईटी हत्याकांड का साक्ष्य जुटाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। हत्याकांड में गिरफ्तार दोनो आरोपियों शाहरुख और नईम उर्फ छोटू को 72 घंटे के रिमांड पर लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

इस बीच छात्रा के घर से जब्त किए गए नमूनों की फोरेंसिक लेबोरेट्री में जांच के लिए अदालत से अनुमति ली गई। फोरेंसिक जांच के लिए नमूना रांची भेज दिया गया है। दो से तीन दिनों के अंदर फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आ जाने की उम्मीद है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट के साथ फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट भी जमा किया जाना है।