ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 41 चाकू जब्त
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को पुलिस ने 41 धारदार और बटन चाकू जब्त किया है। पिछले दिनों प्रदेश में हुई कई वारदातों को चाकू के जरिए अंजाम दिया गया है। ऐसे में जांजगीर-चांपा जिले में भी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए SP विजय अग्रवाल ने निर्देश दिए थे। जिसके बाद साइबर सेल ने ऑनलाइन चाकू की खरीद-बिक्री पर नजर रखी। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि जिले में चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से साइबर सेल के जरिए विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से तकनीकी जानकारी ली गई। इसके बाद इसे खरीदने वाले लोगों से जब्त किया गया। जिन लोगों ने ऑनलाइन साइट से धारदार हथियार, चाकू या छुरी मंगाए हैं, ऐसे लोगों को समझाइश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से चाकू या दूसरे हथियार रखकर घूमते पाए जाने वाले लोगों पर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चाकू बरामदगी अभियान के दौरान पाया गया कि ऑनलाइन चाकू की शॉपिंग करने वालों में 20 से 25 साल के युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। अभिभावकों से अपील की जा रही है कि अपने बच्चों को इस तरह के धारदार हथियार नहीं रखने को लेकर समझाया गया है। बरामद चाकू फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अन्य शॉपिंग साइट से मंगाए गए हैं। ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि जिले की पुलिस भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइटों से संपर्क कर जानकारी मंगाती रहेगी। साथ ही लोकल विक्रेताओं द्वारा भी फैंसी चाकू या छुरी बेचने पर पाबंदी लगाई जाएगी।