युवक से मारपीट मामले में एक पुलिस कर्मी सस्पेंड, एक लाइन अटैच

7 आरक्षकों ने मारपीट कर किया था घायल

युवक से मारपीट मामले में एक पुलिस कर्मी सस्पेंड, एक लाइन अटैच

जांजगीर चांपा। जिले में एक बार फिर 7 आरक्षकों ने मिलकर ऐसी हरकत कर डाली की खाकी पर सवाल खड़े हो गए हैं. आरक्षकों द्वारा शराब बेचने के शक में रात 11 बजे एक घर में घुसकर परिवार वालों से मारपीट और पैसे की मांग करने की घटना सामने आई है. मारपीट में घर के एक सदस्य के सिर में गंभीर चोट आई है. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी निकोलस खलको को जांच के आदेश दिए गए हैं. पूरा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव का है, जहां पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि रविवार को देर रात करीब 11 बजे कुछ आरक्षक शराब बेचने ओर बनाने के शक में गांव के चंदन गोंड के घर घुसे और पीड़ित व उसके परिवार को शराब बेचने के शक में धमकाने लगे और घर की तलाशी लेने लगे. जब घर में कुछ नहीं मिला तो पीड़ित से 10 हजार की मांग करने लगे. पीड़ित के मना करने पर लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी
मारपीट में पीड़ित परिवार के दो लोगो को चोटें आई है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि पामगढ़ थाने में जब वो लोग इसकी शिकायत करने पहुंचे तो उसकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. वहीं शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी निकोलस खलको को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं इस मामले में पामगढ़ थाना प्रभारी भी मामले से अनजान बन रहे हैं.
परिजनों के शिकायत के बाद एसपी विजय अग्रवाल ने पामगढ़ थाना में पदस्थ आरक्षक महेंद्र राज और नगर सैनिक चंद्रशेखर प्रधान पर कार्रवाई की है। महेंद्र राज को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि चंद्रशेखर प्रधान को थाने से हटा दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में SDOP को जांच करने के निर्देश दिए हैं।