दुर्ग: सड़क पर गिरे नोटों को उठाना पड़ा महंगा, बैंक के सामने डिक्की से 2.80 लाख रुपए पार

दुर्ग: सड़क पर गिरे नोटों को उठाना पड़ा महंगा, बैंक के सामने डिक्की से 2.80 लाख रुपए पार
CCTV में चोर का फुटेज

दुर्ग। मंगलवार की दोपहर स्टेशन रोड निरंकारी फर्नीचर के पास स्थित SBI बैंक के सामने एक युवक उठाईगिरी का शिकार हो गया है। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सड़क पर कुछ नोट गिराते हुए कहा कि आप का रुपए गिरा हुआ है। युवक बहकावे में आकर जैसे ही सड़क पर गिरे नोटों को गिराने लगा, डिक्की से 2.70 लाख रुपये पर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद नसीम पिता मो सलीम उम्र 42 साल साकिन गंज पारा के द्वारा आज चेक से पैसा निकलकर अपने मोटरसाइकिल के डिक्की मे 2 लाख 70 हजार डालने के बाद अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पैसे  गिराकर उठाने की बात कहने पर जैसे हीं पैसे उठाने गया उक्त पैसों को अन्य व्यक्ति के द्वारा ले गए घटना करीबन 1:30 बजे निरंकारी फर्नीचर के पास स्थित स्टेट बैंक की है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने आम जनता से अपील करते हुए ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आने की बात कही। उन्होंने कहा कि पैसे अपने पास ही रखें, गाड़ी की डिक्की में न छोड़े।