ट्रक ड्राइवर की चाकू गोदकर हत्या
रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी का मामला प्रकाश में आया है जिसमें बदमाशों ने एक ड्राइवर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि, गोगांव पानी टंकी निवासी पेशे से ट्रक ड्राइवर दीपक साहू नामक युवक को 2 अज्ञात बदमाशों ने कबीरनगर इलाके में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है. बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने दीपक के सीने और पेट में चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. जिसके बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए. कबीरनगर इलाके में हत्या की वारदात के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही पूरी वारदात के पीछे लूटपाट की आशंकाएं जताई जा रही है. कबीरनगर थाना पुलिस ने बताया कि, दीपक साहू ट्रक ड्राइवरी का काम करता है. जिसकी अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. पूरे मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहें है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक बेमेतरा साजा का रहने वाला था. कुछ साल से कबीर नगर इलाके में रह रहा था. अरुण दुबे का ट्रक चलता था. भिलाई से रायगढ़ जाने के लिए निकला था. दीपक साहू अपने मालिक से कहकर आया था कि रक्षाबंधन का त्यौहार है, रायपुर स्थित घर पर रुकूंगा. लेकिन घर नही पहुंचा.