कार सहित 5 लाख रूपये नगद चोरी के मामले का खुलासा, शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी, 3 गिरफ्तार

खैरागढ़ से रायपुर के बीच तकरीबन 150 सीसीटीवी कैमरों का किया गया अवलोकन

कार सहित 5 लाख रूपये नगद चोरी के मामले का खुलासा, शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी, 3 गिरफ्तार

तकनीकी साक्ष्यों एवं सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से योजनाबद्ध तरीके से की गई घटना को सुलझाने में मिली सफलता


भिलाई। धमधा में घटित कार एवं कार में रखे 5 लाख रूपये नगद चोरी के मामले का रविवार को पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया। इस मामले में शिकायतकर्ता ही अपराधी निकला। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी गई स्वीफ्ट डिजायर कार सहित नगदी रकम 04 लाख 64 हजार रूपये, 2 नग मोबाईल फोन, एटीएम, पेन व आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त 1 अन्य स्वीफ्ट डिजायर कार तकरीबन 17 लाख की मशरूका बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दिनांक 19.01.2023 की प्रार्थी दिलशाद अली निवासी मौदाहापारा रायपुर ने थाना चमचा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपनी मारूति डिजायर स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एमपी 4194 में रायपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर खैरागढ़ गया था सवारी उतारने के बाद रायपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर युवराज वर्मा का लेनदेन का पैसा 05 लाख रूपये जो की 500 रूपये के 10 बंडल खैरागढ़ के अशोक बरड़ीया से लेकर वापस रायपुर जा रहा था रास्ते में 10 बजे के करीब ठेलका चौक और बरहापुर के बीच शौच लगने से रोड किनारे चाबी सहित कार को खड़ी कर खेत में पहुंचा तभी देखा की मोटर सायकल सवार दो अज्ञात लड़के मुंह में कपड़ा बांधकर आये और उसकी कार को लेकर एक लड़का तथा दूसरा लड़का मोटर सायकल में धमधा की और भाग गये। कार की डिक्की में 05 लाख रूपये रखा था साथ ही दो नग मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड भी रखा हुआ था की उक्त दोनो अज्ञात लड़के चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 14/2023, बारा 379,120-बी, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये  पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव ((भा.पु.से.) के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (धमधा ) संजय पुण्डीर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) के.के वाजपेयी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए. सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी धमधा निरीक्षक सोमेश बघेल के नेतृत्व में ए.सी.सी. यू. एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करने पर घटना के संबंध में बहुत सारे विरोधाभाष परिलक्षीत हुये जिससे तकनीकी साक्ष्य जुटाया गया। खैरागढ़ से रायपुर के मध्य करीब 150 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मामले का विश्लेषण करने पर प्राथी द्वारा करायी गई रिपोर्ट मनगढंत प्रतीत हो रही थी। प्रार्थी से लगातार उक्त विरोधाभाषों के आधार पर सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर शुरूआत में गुमराह करता रहा किंतु अंततः अपने द्वारा अपने साथी सिकंदर एवं सफात खान के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से आपराधीक षड़यंत्र कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी दिलशाद अली से विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा पैसों की आवश्यक्ता होने पर दिनांक 18.01.2023 को युबराज वर्मा के द्वारा खैरागढ़ से 05 लाख रूपये लेन-देन की रकम को ले आने के लिये बताने पर अपने साथी सिकंदर एवं सफात के साथ मिलकर खैरागढ़ से लौटते समय 05 लाख रूपये की चोरी करने की योजना बनायी जिसके अनुसार खैरागढ़ से लौटते समय आरोपी दिलशाद अली ठेलका चौक पर रूका जहां पर योजनानुसार आरोपी सिंकदर एवं सफात दिलशाद की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एनएच 4652 में आये उसके बाद दोनो गाड़िया ठेलका चौक से बरहापुर जाने वाली रोड पर कुछ दूर जाकर रोक दिये उसके बाद कार की डिक्की से 05 लाख रूपये को निकाल लिये। मोबाईल व पैसा को सिकंदर अपनी कार रख लिया और सफात स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एमपी 4194 को लेकर देवकर के पास गब्दी नाला गया और कार को वही लावारीस हालत में चाबी सहित छोड़कर बस से रायपुर चला गया, सिकंदर कार से मोबाईल फोन को बंद करके पैसा लेकर रायपुर चला गया और दिलशाद अली घटना की रिपोर्ट करने के लिये थाना धमधा आ गया। आरोपी दिलशाद अली के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर आरोपी दिलशाद अली की निशानदेही पर नगद 04 लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त कार स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एनएच 4652 बरामद किया गया। आरोपी सिकंदर के कब्जे से 40 हजार रूपये एवं सफात के कब्जे 24 हजार रूपये बरामद कर जप्त किया गया साथ ही गब्दी नाला देवकर के पास से स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एमपी 4194 को बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना धमधा से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना धमधा से उनि जगदीश मण्डावी, सउनि संतराम ठाकुर, आरक्षक अमित वर्मा, प्रशांत साहू, गोर्वधन चौहान एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक जगजीत सिंह, प्रदीप सिंह ठाकुर, खुरंम बक्स, तिलेश्वर राठौर, चित्रसेन साहू, फारूख खान, धीरेन्द्र यादव, कोमल राजपूत, नरेन्द्र सहारे, विक्रांत कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

1. दिलशाद अली पिता अजनाश अली उम्र 28 वर्ष सा.सुभाष नगर के.के.रोड मौदाहा पारा रायपुर।
2. सिकंदर पिता शेख कलंदर उम्र 27 वर्ष सा. रजा मस्जिद के पीछे मौदारा पारा रायपुर ।
3. सफात खान पिता इरफान खान उम्र 22 वर्ष सा. सुभाष नगर के.के.रोड मौदाहा पारा रायपुर।