मेंटेसेंस में अनदेखी से बीएसपी में फिर हादसा, प्रोडक्शन बंद होने से करोड़ों की क्षति, जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
भिलाई। गुरुवार की दोपहर ब्लास्ट फर्नेस ओबीसी 5 का हापर चूट 6 नंबर फर्नेस के पीछे ओटीसी के बस बार के ऊपर गिर गया। यह बस बार लाइन नंबर 18 के ऊपर रहता है। दोपहर में ओबीसी 5 का हापर चूट 6 नंबर फर्नेस के पीछे ओटीसी के चूट के बस बार के ऊपर टूट कर गिरने के कारण 6 नंबर फर्नेस से चार नंबर फर्नेस तक का बस बार फाउंडेशन सहित टूट गया। इसके कारण काफी समय तक उत्पादन प्रभावित रहा तथा जिससे संयंत्र को करोड़ों रुपए की क्षति हुई है।
बताया जाता है कि यह दुर्घटना नियमित मेंटेनेंस कार्य न होने के कारण हुई है। यूनियन द्वारा प्रबंधन के साथ होने वाली सेफ्टी कमेटी की बैठक में लगातार स्ट्रक्चर इंस्पेक्शन कर एवं स्ट्रक्चर का स्टेबिलिटी टेस्ट करवाने की मांग करते रहे लेकिन प्रबंधन द्वारा उत्पादन लेने के चक्कर में मेंटेनेंस कार्य की लगातार अनदेखी होती रही जिसका यह गंभीर परिणाम सामने आया। इसके पूर्व भी ओएचपी और अन्य विभागों में भी स्ट्रक्चर गिरने की घटनाएं हो चुकी है।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि एक तरफ प्रबंधन कर्मचारियों को बोनस और उनका बकाया एरियर्स देने में लाभ में कमी का बहाना करता है परंतु दूसरी तरफ मेंटेनेंस के आवश्यक कार्य को अनदेखा कर ब्रेकडाउन में करोड़ों रुपए का नुकसान करवाता है। उन्होंने मांग किया है कि ब्लास्ट फर्नेस की इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए उन्होंने अभी कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं विभाग में कॉस्ट कंट्रोल के चक्कर में अकुशल कर्मचारियों की भरमार के कारण भी संयंत्र के कई विभागों में ब्रेकडाउन बढ़ रहा है। अभी संयंत्र में नियमित कर्मचारियों के लगातार सेवानिवृत्ति बढ़ने से उनकी जगह कम पैसे में अकुशल ठेका श्रमिकों की भर्ती कर उत्पादन कार्य एवं मेंटेनेंस का कार्य करवाया जा रहा है।