दुर्ग में फिर पकड़ाया ब्राऊन शुगर, 73 नग पुड़िया समेत युवक गिरफ्तार
दुर्ग। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने ब्राउन शुगर की ब्रिकी करने वाले 1 युवक को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 73 नग पुड़िया 27.570 ग्राम एवं नगदी जुमला किमती 22500 रुपए जब्त किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव द्वारा प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बिक्री के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत् दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं। दिनांक 17.10.2023 को लुचकीपारा दुर्ग में किशोर उर्फ संतोष मांडले पिता हिम्मतलाल मांडले उम्र 29 साल निवासी गणेश मंदिर के पास वार्ड 07 लुचकीपारा दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 73 नग पुड़िया कोरे कागज में लपटे हुये कुल 27.570 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर किमती 21900 रूपये एवं नगदी 600 रूपये कुल जुमला 22500 रूपये जिसे पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 603/2023, धारा 21 (क), 27 (क) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव, उनि मकरध्वज प्रधान, सउनि किरेन्द्र सिंह, आरक्षक आलउद्दीन शेख, लव पाण्डेय, व डोमनलाल साहू का विशेष योगदान रहा।