भिलाई में ड्रोन शो के दौरान हादसे में युवक का टूटा पैर, कांग्रेस भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर द्वारा मुख्य सड़क पर शो कराने से लोग हुए परेशान
भिलाई । भिलाई में ड्रोन प्लेन शो के दौरान एक युवक जख्मी हो गया। बाइक सवार युवक बैरिकेट्स से टकराकर सड़क पर गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल 8 अक्टूबर 2023 को वायु सेवा के गौरवशाली दिवस के अवसर पर कांग्रेस के भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने ड्रोन प्लेन शो का आयोजन किया था। यह आयोजन किसी मैदान में न कराकर स्मृति नगर की मेन रोड में करा दिया। स्मृति नगर की मेन सड़क को बैरिकेट्स लगाकार रूट डायवर्ट किया गया था, लेकिन वाहनों को किनारे से निकलने दिया गया। ड्रोन का करतब देखने के लिए वहां हजारों की संख्या में भीड़ लगी थी। इसी दौरान एक युवक CG 24 T 6050 से गुजर रहा था, जो ड्रोन देखने के चक्कर में बैरिकेट्स से टकराकर गिर गया। उसके हाथ पैर बुरी तरह छिल गए हैं। युवक का कहना था कि उसके पैर की हड्डी भी टूट गई है। वो उसे हिला तक नहीं पा रहा। पुलिस कर्मियों ने उसे 112 से उसे अस्पताल पहुंचाया।