आकाश गंगा सुपेला सब्जी मंडी मिलाई से तीन लोहा चोर गिरफ्तार, 10 लाख का माल जब्त
भिलाई।लोहा चोरी की मामले में 3 आरोपी को पुलिस ने आकाश गंगा सुपेला सब्जी मंडी मिलाई से गिरफ्तार किया है।ग्राम कुथरेल हाई स्कूल के बाउण्ड्रीवाल के अंदर खुले स्थान में रखे लोहे की राड को रात्रि में चोरी कर वाहन महिन्द्रा बोलेरो पिकअप में भरकर ले गये थे। थाना अण्डा पुलिस और एसीसीयू भिलाई की टीम द्वारा आरोपियों को धरदबोचा गया है।चोरी गयी माल मशरूका तथा घटना में उपयोग किये बोलेरो पिकअप वाहन जुमला कीमती 10 लाख 52 हजार का माल जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना अण्डा में प्रार्थ रजा उल हक पिता वसीम उल हक उम्र 26 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 1 ए सड़क नं. 1 ए सेक्टर 08 मिलाई जिला दुर्ग ने दिनांक 13.07.2023 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम कुथरेल हाई स्कूल में पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है जहां निर्माण संबंधी सामाग्री बाउण्ड्री वाल के अंदर खुले स्थान में रखा हुआ है। दिनांक 11.07.2023 के करीबन प्रातः 07.00 बजे मेरे हेड मिस्त्री राहुल कुमार ने फोन करके बताये कि रखे हुए लोहे का राड हाई स्कूल कुथरेल से चोरी हो गया है। तब में हाई स्कूल कुथरेल आकर देखा तो वहां रखे 05 बण्डल 08 एमएम का टीएमटी राइ एवं 02 नग 25 एमएम का राड कुल वजनी लगभग 05 क्विंटल कीमती लगभग 30000/- रूपये नहीं था जिसे आसपास खोजबीन किया नहीं मिला कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 10. 07.23 के रात्रि 11.30 बजे से दिनांक 11.7.23 के प्रातः 06.00 बजे के मध्य रात्रि हाई स्कूल कुथरेल खुले स्थान से चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
मामले में चोरी गये माल मशरका तथा आरोपी पतासाजी हेतु थाना अण्डा पुलिस एवं एसीसीयू पुलिस टीम मिलाई द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में आज दिनांक 22.07.2023 को मामले के संदेहियों के आकाशगंगा सब्जी मंडी में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौका पहुंचकर संदेहियों से घटना के पृछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय को घटना घटित करना जुर्म स्वीकार किये। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर चोरी गये माल मशरूका को जप्त किया गया है जिसे संबंधित न्यायालय दुर्ग में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त की जाती है।
मामले में चोरी गये माल मशरका तथा आरोपी पतासाजी हेतु थाना अण्डा पुलिस एवं एसीसीयू पुलिस टीम मिलाई द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में आज दिनांक 22.07.2023 को मामले के संदेहियों के आकाशगंगा सब्जी मंडी में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौका पहुंचकर संदेहियों से घटना के पृछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय को घटना घटित करना जुर्म स्वीकार किये। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर चोरी गये माल मशरूका को जप्त किया गया है जिसे संबंधित न्यायालय दुर्ग में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त की जाती है।
उक्त मामले को सुलझाने में निरीक्षक थाना प्रभारी अण्डा अंबिका प्रसाद ध्रुव, सउनि सुंदरलाल नेताम, प्र0आर0 लक्ष्मीनारायण पात्रे, आरक्षक कमलकांत अंगूरे, कुबेर सिंह थाना अण्डा पुलिस तथा एसीसीयू टीम मिलाई से सउनि चन्द्रशेखर सोनी, प्र0आर0 रूमनलाल सोनवानी आरक्षक मेघराज बेलक, चन्द्रा तथा अश्वनी यदु की भूमिका उल्लेखनीय तथा सराहनीय रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता
1. देवेश कुमार साहू उर्फ देवा पिता अजय कुमार साहू उम्र 19 वर्ष पता ग्राम कुथरेल थाना अण्डा जिला दुर्ग
2. अरमान साहू पिता पवन साहू उम्र 19 वर्ष पता डबरा पारा दक्षिण थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग
3. झिपाम देवदास पिता देवप्रकाश देवदास उम्र 22 वर्ष पता ग्राम चौरेल थाना गुण्डरदेही जिला बालोद
जप्त मशरूका 105 बंडल 08 एमएम लोहे की राड़, 03 नग मोबाईल अलग-अलग कंपनियों का तथा एक वाहन महिन्द्रा बोलेरो पिकअप सफेद रंग का कमांक सीजी 07 सीडी 6437 जुमला कीमती 10 लाख 5 हजार रूपये।