भारतीय जनता पार्टी का विधायक निवास में जंगी प्रदर्शन, 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किया घेराव

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई अध्यक्ष के नेतृत्व 2 हजार कार्यकर्ताओ ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के निवास का घेराव किया। इस दौरान मुख्य रूप से भिलाई विधानसभा के प्रभारी अमित साहू, दुर्ग प्रभारी राजीव अग्रवाल, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, शिरीष अग्रवाल, बीरेंद्र साहू, जागेश्वर साहू,महामंत्री योगेन्द्र सिंह, प्रेमलाल साहू, शंकर लाल देवांगन, निर्मला यादव, संजय दानी, विजय तिवारी उपस्थित थे।

घेराव के पूर्व बेरोजगार चौक में सभा का आयोजन किया गया था वहां से विधायक निवास रैली के रूप में पैदल गये। पुलिस ने बैरिकेड के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश के साथ दो बैरिकेड को तोड़ते हुए देवेंद्र यादव के निवास को घेरने आगे बढ़े और वहां जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में 15 बिंदुओं की मांग को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने कहा कि भिलाई विधायक सिर्फ झूठ बोलने का काम करने लगे हैं अपने चुनावी घोषणाओं को भूल चुके हैं। भिलाई विधानसभा में व्यापक शराबखोरी, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, महादेव ऐप, गुंडागर्दी को विधायक के श्रेय में बढ़ावा दिया जा रहा है। भिलाई कानून व्यवस्था में लचार हो गई है।

 रामशिला साहू ने कहा प्रदेश में 15 साल भाजपा की सरकार रही पर कोई माफिया की हिम्मत नहीं हुआ करती थी कि कोई अवैध काम कर सके और जैसे कांग्रेस की सरकार बनी नए-नए माफिया पैदा हो गए जो छत्तीसगढ़ में लूट मचा रखे हैं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रेम लाल साहू द्वारा किया गया। प्रदर्शन के दौरान संदीप अग्रवाल, शिवसागर मिश्रा, मनीष अग्रवाल , महेश वर्मा, मिथिला खिचरिया, प्रमोद सिंह,जयप्रकाश यादव,विजेंद्र सिंह, उपासना साहू, कीर्ति नायक, विजय जेशवाल, संजय सिंह, स्वीटी कौशिक, अमित मिश्रा, विजय शुक्ला, राजेन्द्र सिंह, रमेश दादर, रणजीत सिंह, राजेश श्रीवास्तव,  रूपराम साहू, पार्षद स्मिता दौड़के, विजय साहू, एस एन सिंह, तिलक रॉज, सुषमा जेठानी, राजू निषाद, रजनीकांत पांडे, ईश्वरी नेताम, विधि यादव, मनीष यादव, शारदा गुप्ता, सरला आचार्य, कंचन सिंह, विशाल दिप नायर, रितेश सिंह, प्रश्म दत्ता, विक्की सोनी, मनीष यादव, रोहन सिंह, मयंक गुप्ता, अंजत पांडे , विशाल शाही, शेखर साह, अरुण उपाध्याय, मनीष पिपरोल, विनोद देवांगन, अनिल सोनी,विनय सेन, द्वारिका प्रशाद चंद्रवंशी, उत्तम साहू, सुनील शर्म ऋतुराज शर्मा, मनोज मेश्राम,सौरभ जयसवाल,विशाल शाही, सौरभ चैटर्जी, हर्शल यादव, प.राज, रॉकी, आदित्य आदि उपस्थित थे।