राजनांदगांव में पकड़े गए भिलाई के चावल चोर, राशन दुकान से चावल, शक्कर और खाद चुराने वाले 3 खरीदार सहित 12 गिरफ्तार
राजनांदगांव। शासकीय/राशन दुकान से चावल, खाद व शक्कर चोरी करने वाले 9 बदमाश सहित 3 खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को सायबर सेल एवं थाना डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से अधिकतर आरोपी भिलाई के रामनगर और वैशाली नगर निवासी हैं। 70 कट्टा चावल, 50 किलो शक्कर, 35 बोरी यूरिया और 6 बोरी फास्फेट जब्त की गई है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मटिया के समिति प्रबंधक ने डोंगरगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 जून से 1 जुलाई के बीच खाद गोदाम गोडलवाही से 109 बोरी यूरिया तथा 13 बोरी सुपरफास्फेट खाद की चोरी की गई है।
आरोपीयो (01) राजेश निषाद, पता - शिकारी महका, थाना छुरिया, (02) गोविंद उड़िया पता-टाटा लाईन कैंप-02 वार्ड नं0 921 के बाजू पावार हाउस थाना छावनी, (03) दिनेश कुमार गौरहा, (04) राम बचन पिता पता कब्रिस्तान के पीछे मेहमान कोयला डिपो के सामने, शास्त्रीनग कैंप 01 भिलाई, (05) पुष्पराज देशमुख, कब्रिस्तान के पीछे मेहमान कोयला डिपो के सामने, शास्त्रीनग कैंप 01 भिलाई, (06) लेखराम डहरिया,रामनगर मुक्ति धाम तलाब के पास वार्ड नं0-26 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग, (07) भोज कुमर वर्मा, पता- रामनगर मुक्ति धाम तलाब के पास वार्ड नं0-26 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग, (08) श्रीकांत देशमुख, पता- रामनगर मुक्ति धाम तलाब के पास वार्ड नं0-26 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग, (09) योगेश वर्मा, पता- अर्जुन नगर कैंप भिलाई क्रिकेट ग्राउंड के पास थाना छावनी जिला दुर्ग शामिल है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले, अग्रसेन राइस मिल के मालिक विनोद अग्रवाल, ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार और गंगाराम को भी गिरफ्तार किया गया है।