9 तोला सोना और 150 तोला चांदी के साथ चोरी के 5.5 लाख रुपए का माल बरामद

चोरी के 11 मामलों का खुलासा

9 तोला सोना और 150 तोला चांदी के साथ चोरी के 5.5 लाख रुपए का माल बरामद

राजनांदगांव। प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा थाना घुमका में हुए चोरी का खुलासा किया गया था इस में आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी का जेवरात बरामद कर 05 आरोपियों को गिरफतार किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन एव एस.डी.ओ.पी. खैरागढ़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी घुमका एवं सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर अन्य कई चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया जिसपर थाना घुमका पुलिस द्वारा मामले में 02 आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर गहन पूछताछ किया गया जिसमें चोरी का मुख्य सरगना मनीष अमोरिया द्वारा घुमका में चोरी के साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांर्तगत चोरी के 09 मामलों के अलावा बालोद के पिनकापार और डोंगरगढ़ के मेढ़ा कुल 11 मामलों में चोरी करना स्वीकार किया।

तीनो मिलकर करीब एक-डेढ़ साल से लगातार राजनांदगांव सोमनी, घुमका, छुईखदान, मोहारा, डोगरगांव, चिचोला क्षेत्र एवं बालोद जिला के अर्जुन्दा में रैकी करते थे गांव गांव जाकर देखते थे की कौन सा मकान सूना है मौके का फायदा उठाकर सूने मकानो में लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। पुलिस रिमांड में पूछताछ पर आरोपी मनीष अमोरिया के निशादेही पर 09 तोला सोना एवं 150 तोला चांदी के जोवरात किमती करीबन साढ़े 5 लाख रूपये एवं 01 की-पेड मोबाईल बरामद कर 41 (1-4) जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर संबंधित अन्य थानों को सुमार करने हेतु सूचना दी गई है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक गोपाल वैश्य, थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक राजेश साहू, थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल, पुलिस चौकी प्रभारी मोहारा उनि राधा बोरकर, पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी उनि चेतन चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी स0उ0निरी0द्वारिका प्रसाद लाउत्रे एवं थाना व सायबर सेल स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।