बूथ को करेंगे मजबूत ,जीतेंगे बूथ और जीतेंगे चुनाव - विधायक कृष्णमूर्ति बांदे
भिलाई। भिलाई- पांच दिवसीय जिला भिलाई प्रवास पर आये भाजपा नेता पूर्व केबिनेट मंत्री एवम मस्तुरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधे भिलाई पहुँच कार्यकर्ताओ से रूबरू हुए। भिलाई जिला के अंतर्गत आने वाले वैशाली नगर एवं भिलाई नगर विधानसभा के कुल 6 मंडलों के साथ साथ अन्य 2 मंडलो रिसाली, चरोदा के कार्यसमिति एवं समीक्षा की बैठक में शामिल हुए।
आगामी दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लेकर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है । लगातार भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार ,वायदाखिलाफी और विफलताओं को लेकर जनता के बीच पहुँच रही है। भारतीय जनता पार्टी मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांदे 5 दिवसीय भिलाई प्रवास पर थे। उन्होंने 10 मंडलों के कार्यसमिति में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इनके अलावा बूथ सशक्तिकरण सहित कई और बैठको में भी शामिल हुए। बैठक में भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ,दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे सहित रमशिला साहू, डा दयाराम साहू अन्य नेता भी उपस्थित थे।कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षों द्वारा वैशाली नगर, सुपेला, केम्प, जामुल, पूर्व, पश्चिम, चरोदा, रिसाली, खुर्सीपार के द्वारा अपने-अपने मंडलो में की गई।
जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने कार्यकर्ताओं से कहा जो जिम्मेदारी आपको मिली है उसे पूरी ऊर्जा व सक्रियता से पूर्ण करे जिससे निश्चित तौर पर आगामी 2023 विधानसभा व 2024 लोकसभा में बेहतर परिणाम के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। आगामी चुनाव हम बूथ को मजबूत कर जीतेंगे। हमारे बूथ का कार्यकर्त्ता भाजपा का कोर कार्यकर्त्ता है व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ से सीधे संवाद करने आप सभी के पास मैं स्वयं आता रहूँगा। आप सभी कार्यकर्ताओं का सुझाव भी मुझे समय-समय पर मिला है।जिसे अमल में लाकर पार्टी को मज़बूती मिली है।
मुख्य वक्ता डाँ बाँधे ने कहा कि जनता की आवाज बने कार्यकर्त्ता , जीत के संकल्प के साथ एकजुटता से कार्य करे| और हमें एकजुट होकर बूथ के लिए कार्य करना है बूथ जीतकर ही हम चुनाव जीतेंगे।
विशेष जनसंपर्क अभियान के लोकसभा प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदर मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और हम सबको सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचायें व प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को भी एकजुट होकर जनता तक पहुंचाए।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि ऐसा कोई भी परिवार नहीं है जिस तक केंद्र सरकार की योजना नहीं पहुंची हो । यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी गरीब ,शोषित ,वंचित ,पीड़ित , दलित व आदिवासी वर्ग के उत्थान हेतु हर घर शौचालय ,प्रधानमंत्री आवास , हर व्यक्ति को वैक्सीन , कोरोनाकाल से अब तक हर गरीब परिवार को अनाज और ऐसे बहुत सारे जनकल्याणकारी योजनाए है जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है और भाजपा के कार्यकर्ता सेल्स मैन के तरह मोदी जी के योजनाओ का हर घर पहुँच कर प्रचार करे।
बूथ सशक्तीकरण अभियान के जिला प्रभारी एवं जिला मंत्री जय प्रकाश यादव ने मंडलो के कार्यसमिति बैठकों में प्रत्येक बूथ को मज़बूत करने हेतु उपयोगी टिप्स बताते हुए बूथों में सतत सक्रियता बनायें रखने एवं निश्चित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से योगेंद्र सिंह, प्रेम लाल साहू,अमन सोनकर, मनीष अग्रवाल,शिव सागर मिश्रा, उपासना साहू, महेश वर्मा, मिथला खिचरिया,राम कुमार राणा ,जय प्रकाश यादव, विजय जैसवाल, राजेन्द्र सिंह, संजय दानी निर्मला यादव, रमेश दादर, राजू श्रीवास्तव, दया सिंह, अमित मिश्रा, स्वीटी कौशिक, रूपराम साहू , तिलक राज, विजय शुक्ला, गोल्डी सोनी, लल्लन यादव यादव,एस एन सिंह,टुगेन्द्र सिंह,श्याम सुंदर राव, बिजेन्द्र सिंह, मोहन लाल देवांगन,सौरभ चटर्जी, भूपेंद्र, शैलेन्द्र शेन्डे, राजू जंघेल, सरला आचार्य, रीना नैयर, कंचन सिंह, भूपेश द्विवेदी उपस्थित रहे! यह जानकारी ठाकुर रणजीत सिंह राजा मीडिया सह प्रभारी भाजपा ने दी है।