दुर्ग-रायपुर में एसपी रहे अमित कुमार पर अतीक अहमद को सहयोग करने का आरोप, उत्तर प्रदेश सरकार ने की केन्द्र से शिकायत
रायपुर । सीबीआई ऑफिसर अमित कुमार के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र में शिकायत की है, अतीक अहमद के गवाह बनने वाले सीबीआई अधिकारी अब सरकार के राडार में आ गए हैं।
1998 बैच छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था। 2011 में सीबीआई को बतौर एसपी ज्वाइन करने वाले अमित कुमार सीबीआई ज्वाइन करने से पहले वे रायपुर, दुर्ग के एसपी रह चुके हैं।
गौरतलब है कि अमित कुमार छत्तीसगढ़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर दुर्ग और रायपुर जिले का प्रभार पर पदस्चुथ रह चुके हैं, फिर उनकी नियुक्ति सीबीआई में दिल्ली बुलावे पर वापसी हो गई थी। वर्तमान में अमित कुमार सीबीआई में डिप्टी एसपी पद पर नियुक्त हैं। और उनपर यूपी सरकार माफिया अतीक अहमद की मदद करने के आरोप लगा है। अमित कुमार राजू पाल हत्याकांड की जांच टीम में सीबीआई का हिस्सा थे। लेकिन इस हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की किडनैपिंग के मामले में उन्होंने अतीक अहमद के पक्ष में बतौर गवाह पेश हुए थे। उन्होंने उमेश पाल के अपहरण को झूठा बताया था।
उमेश पाल की 24 अप्रैल को उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी किडनैपिंग और हत्या के मामले में अतीक अहमद को आरोपी बनाया गया था। अपहरण वाले मामले में अतीक को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी। और इसी मामले में सीबीआई अफसर ने अतीक की तरफ से गवाही दी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए यूपी सरकार ने डिप्टी एसपी अमित कुमार के खिलाफ केंद्र में शिकायत की है। गृहमंत्रालय ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। बतया गया है कि सीबीआई की एक टीम जांच के लिए प्रयागराज भेजी गई है।