भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा, ठेका श्रमिक की मौत

भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा, ठेका श्रमिक की मौत

भिलाई।शुक्रवार को रात 10 बजे भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल में दर्दनाक हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब मिल में वेगन लोडिंग की जा रही थी।

लोडिंग के दौरान अचानक सीलिंग खुल गई, जिससे भारी मेटल उसके ऊपर गिर गया और वह दब गया। जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश मर्चेंट मिल में ठेकेदारी व्यवस्था के तहत श्रमिक के रूप में कार्यरत था। जब वेगन में माल लोड किया जा रहा था, उसी दौरान अचानक सीलिंग खुल जाने से भारी मेटल प्लेट उसके ऊपर गिर गई। यह घटना इतनी तेज थी कि श्रमिक को संभलने का मौका तक नहीं मिला।