बांग्लादेश में हिंदुओं से ऐसी भी क्या नफरत, मूर्तियों में पेट्रोल डाल मंदिर को किया आग के हवाले, देखें VIDEO
शिकायतकर्ता बाबुल घोष
ढाका। बांग्लादेश में भगवान के मूर्तियों में पेट्रोल डाल मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया।
श्री महाभाग्य लक्ष्मीनारायण मंदिर के पर्यवेक्षक बाबुल घोष का दावा है कि यह उनका पुश्तैनी मंदिर है। हमलावर पीछे से आए, उन्होंने मूर्तियों पर पेट्रोल छिड़क दिया। मूर्तियों पर कपड़े थे, और पर्दे थे - सभी अब जल गए हैं। बाबुल घोष ने बताया कि हम कुछ समय के लिए बाहर गए थे और जब हम लौटे तो हमने देखा कि मंदिर आग से घिरा हुआ था।
हमने आग बुझाने की कोशिश की और अन्य लोगों को बुलाया। हमलावर उस समय यहाँ मौजूद थे लेकिन हमारी आवाज़ सुनकर भाग गए ध्वनि. हमारे पास है पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हमलावरों को पता था कि सामने की तरफ सीसीटीवी है, इसलिए वे पीछे की तरफ से आए और आग लगा दी।