ED ने की बड़ी कार्रवाई, महादेव सट्टा के करोड़ों रुपए शेयर ट्रेडिंग में लगाकर ब्लैक मनी को सफेद करने वाले ब्रोकर कोलकाता से गिरफ्तार, 387.99 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
रायपुर। महादेव सट्टा मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। महादेव ऐप से कमाए गए हजारों करोड़ रूपये शेयर ट्रेडिंग में लगाकर काले धन को सफेद करने के आरोप में शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को कोलकाता से ED ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने गौरव कुमार केडिया को कोर्ट में पेश किया जहां से 5 दिन की रिमांड मिली है।
वर्तन निदेशालय के रायपुर जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत महादेव ऑनलाइन बुककेस में 387.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति कुर्क की है। कुर्क की गई संपत्ति चल (मॉरीशस स्थित कंपनी, तानो इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड द्वारा एफपीआई और एफडीआई के माध्यम से हरि शंकर टिबरेवाल से संबंधित निवेश) और छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में स्थित अचल संपत्ति के रूप में है, जो कई सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइटों के प्रमोटरों, पैनल ऑपरेटरों और प्रमोटरों के सहयोगियों के नाम पर है।