अपडेट: सिविल ठेकेदार निकला मृतक, महिला कामगार को साथ लेकर जा रहे थे कि शराबी ट्रक चालक ने कुचल दिया
भिलाई। शनिवार की सुबह दुर्ग जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। शराबी ट्रक चालक ने बाइक सवार सिविल ठेकेदार और महिला कामगार को कुचल दिया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार सिरसा के अंडर ब्रिज में शराबी ट्रक चालक तेज गति से ट्रक चला रहा था। ट्रक चालक ने बाइक सवार ठेकेदार और कामगार महिला को पीछे से ठोकर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गया। इस घटना में ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला की हालत गंभीर है। घटना के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार सिरसा गेट रेलवे अंडरब्रिज में रेत से भरी ट्रक की चपेट में आने से सिविल ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गई। ठेकेदार महिला कामगार को लेकर बाईक में जा रहा था तभी ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। घटना में महिला कामगार को भी चोटें आई हैं। सिरसा कला की ओर से भिलाई-3 की दिशा में आ रही रेत से भरी 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीजी 6068 ने जी केबिन से महिला कामगार को लेकर बाईक क्रमांक सीजी 05 एस 8757 से आ रहे ठेकेदार रमेश ठाकुर को चपेट में ले लिया। पहिए के नीचे आने से रमेश बुरी तरह से कुचला गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठी महिला ठोकर से दूर जा गिरी और उसे भी चोट आई है। सूचना पर भिलाई-3 थाना और यातायात पुलिस की टीम सूचना पर पहुंची। इसके बाद शव को मरच्यूरी रवाना किया गया और हादसे की जिम्मेदार ट्रक को बाहर निकाल चालक को हिरासत में लिया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कुछ ही दूरी पर खड़ी ट्रैफिक पुलिया को दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने आजाद हिन्द टाइम्स को बताया कि ट्रक चालक नशे में था और बहुत ही तेज गति से ट्रक चला रहा था। दूसरे लोग भी मरते मरते बचे।