इंतजार की घड़ी हुई खत्म, बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल जारी; 1 फरवरी से 12 वीं और 17 से शुरू होगी 10 वीं की परीक्षा
YOUTUBE Channel को अभी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BWN8KYuhZyXGIuzrfveF20
पटना। बिहार बोर्ड की डेटशीट शनिवार दोपहर को जारी कर दी गई है। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। इससे लंबे समय से चल रहा छात्रों का इंतजार आज समाप्त हो गया है। अभ्यार्थी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार में 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी।
वहीं, 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार इस वर्ष इंटर परीक्षा में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15 लाख 81 हजार 79 छात्रों ने फॉर्म भरा है। बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए डमी प्रवेश (BSEB Dummy Admit Card) पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं। छात्रों को 12 दिसंबर तक विवरण में सुधार के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में छात्रों को बिना समय गवांते हुए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।