हीटर से इस होटल में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक, 31 पर्यटक मौजूद थे

हीटर से इस होटल में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक,  31 पर्यटक मौजूद थे

हिमाचल प्रदेश। मनाली के अंतर्गत रांगड़ी-सिमसा मार्ग पर संध्या रिजॉर्ट होटल मे भयंकर आग भड़क गई, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।  अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। पर्यटकों का सामान आग में जल गए। 31 पर्यटक ठहरे हुए थे।

जानकारी के अनुसार शाम लगभग 5 बजे सिमसा स्थित संध्या रिजॉर्ट में अचानक आग लग गई। होटल स्टाफ के अनुसार सबसे पहले आग कमरा नंबर 301 में लगी और  पूरे होटल में फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि हीटर ऑन रहने के कारण यब हादसा हुआ होगा। सूचना मिलते ही मनाली और पतलीकुहल से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे हैं। आग बुझाने के लिए ग्रामीणों के पावर स्प्रे और टुल्लू पंप का भी सहारा लिया जा रहा है। होटल स्टाफ के अनुसार होटल मे लगभग 31 कमरों में पर्यटक ठहरे हुए थे। कुछ पर्यटक दोपहर का भोजन कर रहे थे और कुछ लोग मालरोड़ घूमने गए थे। अन्यथा जानी नुकसान भी हो सकता था।