डेढ़ किमी तक खम्बे में लगे विद्युत तार को चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, 2 लाख कीमती तार समेत 4.50 लाख माल जब्त

दुर्ग जिले के थाना उतई पुलिस की कार्रवाई

डेढ़ किमी तक खम्बे में लगे विद्युत तार को चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, 2 लाख कीमती तार समेत 4.50 लाख माल जब्त

भिलाई। उतई थाना पुलिस ने डेढ़ किमी तक खम्बे में लगे विद्युत तार को चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से 2 लाख कीमती तार समेत 4.50 लाख माल जब्त किया है।

थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी ने बताया कि दिनांक 09.09.2024 को प्रार्थी दीपक कुमार मेहता निवासी रिझवा थाना इचाक जिला हजारीबाग झारखण्ड हाल पता ग्राम देमार थाना पाटन जिला दुर्ग ने थाना उतई उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्ट्राबेरी इंफा सोलुशन लिमिटेड कंपनी के द्वारा आर.डी.एस.एस. योजना के तहत् मचांदूर से धौराभाठा तक विद्युतिकरण का ठेका लिया गया है।

जिसका कार्य वर्तमान में धौराभाठा से काशीडीह तक पोल लगाकर तार खींचा गया है, जिसका कार्य करीबन 04-05 दिनों तक बंद था दिनांक 08.09.2024 को पता चला कि खोपली डीहपारा से धौराभाठा रोड के बीच लगे तार करीबन ढेड़ किमी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, तार काटने के कारण करीबन 10 खम्बा क्षतिग्रस्त हुआ है कि रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 272/2024 धारा 303 (2) बी.एन.एस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में थाना उतई स्टाफ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पता साजी हेतु रवाना हुआ। पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर चोरी गये मशरूका विद्युत तार को बिकी हेतु दो-तीन लड़के उतई बाजार में ग्राहक तलाश रहे है की सूचना पर तीन संदेहियों को थाना उतई लाकर पुछताछ करने पर ग्राम खोपली में विद्युत तार अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी हुये विद्युत तार कीमती 2,00,000 रूपये एवं चोरी में उपयोग किये गये वाहन पीकअप कीमती 2,50,000 रूपये को आरोपियों के कब्जे से किया गया।

 आरोपीगण 01. लिलेश कुमार दास पिता अंकलहा दास उम्र 29 साल पता शारदा पारा भैरव बस्ती कैम्प 2 थाना छावनी 02. झम्मन साहू पिता परशुराम साहू उम्र 31 साल पता मिलन चौक कैम्प 2 थाना छावनी 03. शंकर लाल साहा पिता चोवा राम साहा उम्र 26 साल पता कविराज टोला बुनकर भवन के पास थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को दिनांक 10.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरी० प्रमोद सिन्हा, आर० विजय कुर्रे, कृष्णा बंजारे, दुष्यंत लहरे, भूपेन्द्र साहू, छगन लाल, हुलेश्वर साहू एवं अंकित सिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं।