ड्यूटी कर घर जा रहे युवक को 3 नाबालिकों ने लूटा, 24 घंटे में हुए गिरफ्तार

वैशाली नगर पुलिस ने की कार्रवाई

ड्यूटी कर घर जा रहे युवक को 3 नाबालिकों ने लूटा, 24 घंटे में हुए गिरफ्तार

भिलाई। वैशाली नगर पुलिस ने लूट के आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता पाई है। 3 नाबालिक के कब्ज से लूट की मशरूका एक मोटर सायकल बरामद की गई है।

वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि प्रार्थी रमेश सिंह सिसोदिया पिता गोकुल सिंह सिसोदिया उम्र 38 साल पता उरला बस्ती वार्ड न0 58 थाना मोहन नगर जिला-दुर्ग का रहने वाला हूं। विगत वर्ष 2010 से आइडिया मोबाईल टावर कंपनी मे सुपरवाईजर का काम करता हूं। दिनांक 31.07.2024 को रात्रि मे अपने मोटर सायकल हीरो डीलक्स कमांक MP 48 MW 0479 से अपने घर उरला से अहिवारा डयूटी पर गया हुआ था।

डयूटी कर दिनांक 01.08.2024 के प्रातः 04.00 बजे घर वापस आ रहा था कि रास्ते मे वैशाली नगर कालेज के पास बगल नाला के पास अज्ञात लोगो के द्वारा रास्ता रोककर धारदार चाकू दिखाकर मुझे रोके और मुझे बोले कि तुम गाडी से उतरो तब मैं घबराकर गाडी खडा कर दिया और वे लोग मेरे मोटर सायकल हीरो डीलक्स कमांक MP 48 MW 0479 को सयुक्त रूप से लुटकर ले गये। रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपक0-136/2024 धारा 309 (6),3(5) बी.एन.एस. 2023, 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

निरीक्षक ममता अली शर्मा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 03 संदेही विधि से संघर्षरत् बालको को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होने दिनांक घटना समय को अपराध कारित करना स्वीकार किया। विधि से संघर्षरत् बालको के कब्जे से प्रार्थी से लूटे हुये मोटर सायकल को बरामद किया गया।

विधि से संघर्षरत् बालको का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर, सउनि० धमेन्द्र देवांगन, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आरक्षक 1585 भागवत साहू की सराहनीय भूमिका रही।